15 अगस्त से दुनिया के सबसे ऊंचे आर्क पुल पर दौड़ेगी ट्रेन
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 11:44 AM (IST)

नेशनल डेस्क. चिनाब दरिया पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे आर्क रेल पुल पर 15 अगस्त से रेलगाड़ी दौड़ने के आसार हैं। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं। इस पुल पर से ट्रेन के अब तक के सभी ट्रायल सफल रहे हैं। ऐसे में ट्रेन से कश्मीर जाने का इंतजार और कम होता दिख रहा है। हालांकि, आधिकारिक रूप से तारीख की घोषणा का इंतजार है। वर्तमान समय में कश्मीर घाटी के बारामुला से संगलदान (रामबन) तक ट्रेन चल रही है।
इस तरफ कन्याकुमारी से कटड़ा (रियासी) तक ट्रेन चल रही है। 46 किलोमीटर लंबे विद्युतीकृत मार्ग के चालू होने की उम्मीद है। रेलवे 272 किलोमीटर यूएसबीआरएल (उधमपुर- श्रीनगर बारामुला रेल लिंक) परियोजना में से कुल 255 किलोमीटर को कवर करेगा, जिससे कटड़ा और रियासी के बीच केवल 17 किलोमीटर मार्ग का काम पूरा होना बाकी है। भारतीय रेलवे रियासी और संगलदान के बीच नियमित सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा है।
260 किमी हवा की रफ्तार का दबाव झेलने में सक्षम
यह पुल इंजीनियरिंग को नायाब नमूना है। इसे 260 किलोमीटर प्रति घंटे की हवा की गति का सामना करने के लिए सक्षम बनाया गया है। यह उच्चतम तीव्रता के भूकंप को भी सहन कर सकता है।