गांववालों ने टाला बड़ा हादसा,टूटी पटरी से गुजरने वाली थी राजधानी एक्सप्रेस

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2017 - 01:49 PM (IST)

खगड़यिा: बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी-कटिहार रेल खंड पर ग्रामीणों की सतर्कता से फिश प्लेट और ज्वाइंट वोल्ट खोले जाने की सूचना समय पर मिल जाने के कारण आज एक बड़ी दुर्घटना टल गई। थोड़ी सी भी लापरवाही में कई यात्रियों की जानें जा सकती थी।

ग्रामीणों ने दी रेल अधिकारियों को सूचना
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सुबह मानसी और महेशखूंट स्टेशनों के बीच कुछ अपराधियों ने डाऊन रेल पटरी का फिश प्लेट और ज्वाइंट वोल्ट खोल दिया था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसे देखा और इसकी सूचना मानसी स्टेशन पर रेल अधिकारियों को दी। सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही ऐहतियात के तौर पर नई दिल्ली -डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ,कटिहार-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस , बरौनी-कटिहार और कटिहार-हाजीपुर सवारी गाड़ी को करीब तीन घंटे तक अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दिया गया। रेल पथ निरीक्षक की देखरेख में पटरी को दुरुस्त करने के बाद यातायात को सामान्य करा दिया गया है । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News