Railway Ticket Booking: Waitlist का डर खत्म! चलती ट्रेन में ऐसे बुक करें टिकट, TTE से पहले कन्फर्म...

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 03:53 PM (IST)

Train Ticket Booking: ट्रेन से सफर देश में सबसे सस्ता और भरोसेमंद साधन माना जाता है, यही वजह है कि रोज़ाना करोड़ों यात्री रेल यात्रा करते हैं। लेकिन त्योहारों, क्रिसमस और न्यू ईयर जैसे पीक सीजन में ट्रेनें पूरी तरह भर जाती हैं और कन्फर्म टिकट मिलना बड़ी चुनौती बन जाता है। कई बार जरूरी काम होने के बावजूद लोग यात्रा टालने को मजबूर हो जाते हैं। हालांकि बहुत कम लोगों को यह पता है कि ट्रेन चलने के बाद भी टिकट लिया जा सकता है और सीट कन्फर्म कराई जा सकती है। सही तरीके अपनाने पर टीटीई के आने से पहले ही आपका टिकट बन सकता है।

कैसे बुक करें चलती ट्रेन में टिकट? 
दरअसल, रेलवे की कुछ खास सुविधाएं ऐसी हैं जिनके जरिए जनरल और तत्काल कोटा में टिकट न मिलने के बाद भी चलती ट्रेन में यात्रा संभव हो जाती है। इसके लिए सबसे पहले IRCTC की ‘करंट टिकट’ सुविधा काम आती है। ट्रेन के प्रस्थान से कुछ घंटे पहले जब रिजर्वेशन चार्ट तैयार हो जाता है, तब जो सीटें खाली रह जाती हैं, उन्हें करंट टिकट के तहत बुक किया जा सकता है। यात्री IRCTC Rail Connect ऐप या वेबसाइट पर जाकर खाली सीटों की स्थिति देखकर तुरंत टिकट खरीद सकते हैं।

इसके अलावा ‘चार्ट वैकेंसी’ विकल्प भी काफी मददगार साबित होता है। इस सुविधा में रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद उपलब्ध सभी खाली सीटों की जानकारी दिखाई जाती है। यात्री को सिर्फ ट्रेन नंबर और बोर्डिंग स्टेशन डालना होता है, इसके बाद खाली सीटों की सूची सामने आ जाती है। अगर सीट उपलब्ध हो तो उसी समय टिकट बुक किया जा सकता है।

ये रहा दूसरा तरीका 
एक और तरीका टीटीई के जरिए सीट लेने का है। अगर आपने प्लेटफॉर्म टिकट लिया हुआ है और ट्रेन में खाली सीट है, तो टीटीई से संपर्क कर आप टिकट बनवा सकते हैं। कई बार यात्रियों को चलती ट्रेन में भी सीट अलॉट कर दी जाती है, बशर्ते सीट उपलब्ध हो।


UTS ऐप आएगा काम 
लोकल या अनारक्षित यात्रा के लिए UTS ऐप भी काफी काम का है। हालांकि इसके लिए ध्यान रखना जरूरी है कि टिकट स्टेशन परिसर के अंदर रहते हुए बुक नहीं होती। इसलिए स्टेशन से थोड़ी दूरी पर जाकर मोबाइल का GPS ऑन करके UTS ऐप से टिकट लेना बेहतर रहता है। मास्टर लिस्ट जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करने से भी बुकिंग प्रक्रिया और आसान हो जाती है।

कुल मिलाकर, अगर आपको कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है। IRCTC की करंट टिकट, चार्ट वैकेंसी, टीटीई और UTS ऐप जैसी सुविधाओं का सही इस्तेमाल करके आप चलती ट्रेन में भी टिकट हासिल कर सकते हैं और अपनी यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News