मशहूर डांसर की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने मारी टक्कर, ड्राइवर गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 02:31 AM (IST)
नेशनल डेस्कः बेंगलुरु शहर के बाहरी इलाके में मंगलवार सुबह राजमार्ग के किनारे हुई एक सड़क दुर्घटना में एक डांसर की मौत हो गई। डांसर कथित तौर पर अपनी खड़ी कार के पास था, जिसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि 36 वर्षीय डांसर कई 'रियलिटी शो' में भाग ले चुका था। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुधीन्द्र के रूप में हुई है।
नेलमंगला तालुक के पेम्मनहल्ली के पास हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में सड़क किनारे खड़ी एक कार दिखाई दे रही है जिसके पास सुधींद्र खड़ा है। पीछे से आ रहा एक ट्रक कार की ओर जाता हुआ दिखाई देता है और फिर उससे टकरा जाता है। हादसे में डांसर की मौत हो गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चालक को पकड़ लिया गया है।
