उत्तराखंड के पौड़ी में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी बस... पांच लोगों की मौत, 15 घायल

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 06:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के पौड़ी शहर से केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मोटर मार्ग पर एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मिनी बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर नीचे खाई में गिर गई। इस हादसे में बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई थी।

यह भी पढ़ें: Road Accident के पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने वालों को 25000 रुपए देगी सरकार: गडकरी


बस में सवार थे 20 लोग 
बस संख्या UK12PB0177 पौड़ी बस अड्डे से श्रीनगर की ओर करीब 3 बजे रवाना हुई थी। हादसा पौड़ी तहसील के कोठार बेंड के पास 4 बजे हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस में करीब 20 लोग सवार थे। इस दुर्घटना में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घायल यात्रियों को पहले जिला चिकित्सालय पौड़ी भेजा गया, फिर गंभीर रूप से घायल को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर किया गया।

जिलाधिकारी मौके पर मौजूद 
घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान खुद मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य तेज किया। साथ ही, उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि पीड़ितों को हर संभव मदद दी जाए।

विधानसभा की स्पीकर ने हादसे पर जताया दुख 
उत्तराखंड विधानसभा की स्पीकर रितु खंडूरी ने भी इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस हादसे में कुछ यात्रियों की मौत से बेहद दुख हुआ और ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगतों को शांति मिले और घायलों को जल्द ठीक होने की कामना की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News