कर्नाटक में दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई दो कारें, चार लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 10:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के चिकमगलुरू जिले के मुदिगेरे तालुक के बानाकल में शुक्रवार को दो कारों की एक ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक कार चित्रदुर्ग में रहने वाले एक परिवार की थी।

पुलिस ने बताया कि वे तीर्थयात्रा के लिए दक्षिण कन्नड़ जिले के धर्मस्थल गए थे। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना उस समय हुई, जब वे भगवान मंजूनाथ की पूजा करने के बाद अपने गृहनगर लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रख दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News