गुजरात के डांग में दर्दनाक हादसा, बस पलटने से दो बच्चों की मौत, कई घायल

punjabkesari.in Sunday, Jul 07, 2024 - 10:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः गुजरात के डांग जिले में रविवार को 65 यात्रियों को ले जा रही एक बस के राजमार्ग पर पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शाम को पहाड़ी शहर सापुतारा से लगभग दो किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।

अधिकारी ने बताया, "पर्यटकों से भरी बस के पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई।" उन्होंने बताया कि बस सूरत से पर्यटकों को लेकर आ रही थी जो सापुतारा घूमने आए थे और वापस लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि तीन यात्रियों का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है तथा अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि बस राजमार्ग पर एक अन्य वाहन से आगे निकलने के प्रयास में सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए आगे निकल गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News