दिल्लीवाले इन सड़कों पर जानें से बचें... जन्माष्टमी के मौके पर ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 04:22 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस ने 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में यातायात व्यवस्था के लिए शनिवार को एक एडवाइजरी जारी की। भगवान कृष्ण के जन्म के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला वार्षिक उत्सव - जन्माष्टमी - सोमवार को मनाया जाएगा।
परामर्श में कहा गया है कि मुख्य मंदिर में प्रवेश मंदिर मार्ग से होगा, जहां काली बाड़ी मार्ग या पेशवा रोड से पहुंचा जा सकता है। हैंड बैग, ब्रीफकेस, पार्सल, खाने के पैकेट, कैमरा, मोबाइल फोन और अन्य बैटरी से चलने वाले उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है। जैसा कि सर्वविदित है, मंदिर में आने वाले लोगों को मंदिर के द्वार तक जाने वाले मेटल डिटेक्टर से गुजरने से पहले अपने जूते उतारने होंगे।
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 24, 2024
A Shobha Yatra will be organised on 24.08.2024 from 4:00 PM onwards. Kindly follow the advisory for route and plan your journey accordingly.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/AwC9D0wSCZ
परामर्श में कहा गया है कि मंदिर के अधिकारियों द्वारा काली बाड़ी मार्ग और पेशवा रोड पर हिंदू महासभा कार्यालय से सटे स्टॉल में जूते जमा करने की व्यवस्था की गई है। गीता भवन और वाटिका में प्रवेश मुख्य मंदिर द्वार से होगा। मंदिर परिसर में प्रवेश के अन्य सभी द्वार बंद रहेंगे। मंदिर परिसर से बाहर निकलने के लिए दो द्वार हैं। परामर्श में कहा गया है कि काली बाड़ी मार्ग पर आने वाले सभी लोग वाटिका गीता भवन, काली बाड़ी मार्ग की ओर जाने वाली निकास (वाटिका खुलने वाली) गली से आगे बढ़ेंगे।
पेशवा रोड की ओर जाने वाले सभी लोगों को गीता भवन की तरफ से बाहर निकलने के लिए गेट नंबर 3 का इस्तेमाल करना चाहिए। गेट नंबर 3 से प्रवेश की अनुमति नहीं है। पंचकुइयां रोड राउंडअबाउट, काली बाड़ी मार्ग पर पार्क स्ट्रीट राउंडअबाउट, उद्यान मार्ग और पेशवा रोड के बीच मंदिर मार्ग पर किसी भी वाहन के आवागमन की अनुमति नहीं होगी। मंदिर के मुख्य द्वार के पास एक सहायता बूथ स्थापित किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सभी को जन्माष्टमी का सुरक्षित और खुशहाल उत्सव मनाने का आश्वासन दिया है।