'अब नहीं मिलना चाहिए कोई मौका’, जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर बोले एनडीपी चीफ जगमीत सिंह

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 05:39 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार, 6 जनवरी 2025 को अपने पद और लिबरल पार्टी के नेता के पद से इस्तीफा दे दिया। यह खबर कनाडा के सबसे बड़े अखबार ग्लोब एंड मेल ने दी। रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिन ट्रूडो नए प्रधानमंत्री चुने जाने तक अपने पद पर बने रहेंगे।

उनके इस्तीफे के बाद, कनाडा की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। खासकर नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने ट्रूडो और उनकी लिबरल पार्टी पर तीखा हमला किया। उन्होंने ट्रूडो सरकार की नीतियों और कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल उठाए। 

एनडीपी नेता जगमीत सिंह का बड़ा बयान
जगमीत सिंह ने कहा, “जस्टिन ट्रूडो और उनकी लिबरल सरकार ने कनाडाई लोगों को हर मोर्चे पर निराश किया है। घर की बढ़ती कीमतें, गिरती स्वास्थ्य सेवाएं और कॉर्पोरेट लालच को बढ़ावा देना – इन सभी मुद्दों पर उनकी सरकार पूरी तरह विफल रही है। आम नागरिक नौकरी की असुरक्षा और जीवन यापन की बढ़ती लागत से परेशान हैं, जबकि लिबरल सरकार केवल अपने राजनीतिक भविष्य पर ध्यान केंद्रित कर रही है।” 

‘मध्यम वर्ग की सबसे बड़ी लड़ाई अभी बाकी है’ 
एनडीपी नेता ने कनाडा के मध्यम वर्ग के परिवारों के संघर्ष को लेकर लिबरल पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "समस्या केवल जस्टिन ट्रूडो की नहीं है, बल्कि उनके पूरे मंत्रिमंडल की है। यह हर लिबरल सांसद है, जो कनाडाई लोगों को नीचा दिखाता है। ये लोग स्वास्थ्य सेवाओं, पेंशन और दंत चिकित्सा जैसी बुनियादी जरूरतों में कटौती करते हैं और सीईओ और अमीर लोगों को फायदा पहुंचाते हैं। लिबरल्स को अब और मौका नहीं मिलना चाहिए, चाहे पार्टी का अगला नेता कोई भी हो।" 

‘एक योद्धा की तरह लड़ाई जारी रहेगी’ 
जगमीत सिंह ने खुद को मजदूर वर्ग का समर्थक बताते हुए कहा, "मैं पूरी जिंदगी एक योद्धा की तरह रहा हूं। इस बार, मजदूर वर्ग के योद्धाओं का एक बड़ा आंदोलन मेरे साथ है। जो लोग स्वास्थ्य सेवाओं की कटौती और अमीरों की अंधाधुंध संपत्ति बढ़ने का विरोध करते हैं, मैं उनसे वर्किंग क्लास के लिए पहली सरकार बनाने के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं।" 

क्या है इस्तीफे के पीछे की वजह? 
जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के पीछे लिबरल पार्टी के भीतर लंबे समय से चल रही असंतुष्टि और जनता का बढ़ता आक्रोश बड़ी वजह मानी जा रही है। 

  • घरों की बढ़ती कीमतें: देश में आवास संकट गहरा रहा है। मध्यम वर्ग और युवाओं के लिए घर खरीदना मुश्किल हो गया है। 
  • स्वास्थ्य सेवा का संकट: कनाडा की फ्री हेल्थकेयर प्रणाली पर दबाव बढ़ गया है, और सेवाओं की गुणवत्ता में गिरावट आई है। 
  • आर्थिक असमानता: लिबरल सरकार पर अमीरों को फायदा पहुंचाने और मध्यम वर्ग को नजरअंदाज करने के आरोप लगे हैं। 


एनडीपी और कंजर्वेटिव पार्टी का बढ़ता दबाव

जस्टिन ट्रूडो का इस्तीफा ऐसे समय पर आया है, जब एनडीपी और कंजर्वेटिव पार्टी दोनों ने अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत कर ली है। 
एनडीपी का फोकस: स्वास्थ्य सेवाओं और पेंशन सुधार के साथ-साथ श्रमिक अधिकारों की रक्षा करना।
कंजर्वेटिव पार्टी का दृष्टिकोण: सरकारी खर्च में कटौती और व्यापारिक माहौल को बढ़ावा देना।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News