दिल्ली में ठंड का कहर जारी, घने कोहरे के बीच रेल सेवाएं और सड़क यातायत हुईं बाधित

punjabkesari.in Tuesday, Jan 07, 2025 - 12:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार सुबह शीतलहर चलने से मौसम काफी ठंडा बना हुआ है। यहां बर्फीली हवाओं के साथ शहर में घना कोहरा छाया हुआ है। वेदर को देखते हुए IMD ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा।

PunjabKesari

राजधानी में घने कोहरे के कारण रेलवे सेवाएं बाधित हुईं। पूर्वा एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस, आरजेपीबी तेजस एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस और मेवाड़ एक्सप्रेस सहित लगभग 25 ट्रेनें निर्धारित समय पर न होकर देरी से चल रही हैं। ट्रेनों में देरी वजह से यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है।

PunjabKesari

ट्रेन सेवाओं के निलंबन के अलावा, कोहरे के कारण सड़क यातायात पर भी काफी असर पड़ा। IMD ने कहा, "सुबह 5 से 5.30 बजे के बीच पालम में घने कोहरे के साथ 11-13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण न्यूनतम दृश्यता 150 मीटर दर्ज की गई, जो धीरे-धीरे सुधरकर सुबह 8.30 बजे तक 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी हवाओं के साथ हल्के कोहरे में 700 मीटर हो गई।" विभाग ने कहा कि अधिकांश क्षेत्रों में धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जबकि अलग-अलग क्षेत्रों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News