जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसे रोकने के लिए सडक़ों पर उतरी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2017 - 11:32 AM (IST)

साम्बा : साम्बा शहर में मुख्य चौक में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बाद उन्हें रोकने के लिए अब जिला प्रशासन सडक़ों पर उतर आया है और लोगों को जागरूक करके नियमों का पाठ पढ़ा रहा है। साम्बा मुख्य चौक पर ट्रैफिक पुलिस, जिला पुलिस ने डी.एस.पी. ट्रैफिक मधु बंदराल, डी.एस.पी. पुलिस तनवीर अहमद, एस.एच.ओ. यशपाल सिंह जम्वाल की अगुवाई में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर एक अभियान शुरू किया तो उनके समर्थन में साम्बा की जनता भी पहुंच गई, जबकि कई स्कूलों के बच्चें भी शामिल हो गए ।

 

इस दौरान सभी लोगों ने वहां से निकलने वाले दो-पहिया वाहन चालकों को हैल्मैट पहनने के निर्देश दिए तो गाड़ी चलाने के दौरान सीट बैल्ट नहीं पहनने वाले चालकों को भी सीट बैल्ट पहनने के लाभ समझाये। नियमों का पालन नहीं करने वाले लोग भी इस अभियान के दौरान मुंह छिपाते हुए दिखे। डी.एस.पी. तनवीर अहमद ने दो-पाहिया चालकों से स्वंय बात करके उन्हें जागरूक किया। पत्रकारों को जानकारी देते हुए डी.एस.पी. मधु बंदराल ने कहा कि अब लगातार ऐसे अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि हादसे कम हो सके। उन्होंने जनता उन्हें पूरा सहयोग कर रही है। गौरतलब है कि आज सांबा में एक मिनी बस पलटने से 19 लोग घायल हो गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News