भारत पाक के बीच तनाव के बाद भी जारी है उड़ी-मुज्जफराबाद के बीच व्यापार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 01:32 PM (IST)

श्रीनगर : भारत और पाकिस्तान के बीच जहां तनाव स्थिति है वहीं श्रीनगर-मुज्जफराबाद के बीच व्यापार का आदान-प्रदान सामान्य रूप से जारी है। मंगलवार को भारत द्वारा पीओके में जैश के ठिकानों पर की एयर स्ट्राइक के बाद भी श्रीनगर से व्यापार के 70 ट्रक भेजे गये। पीओके से भी व्यापार में कोई रूकावट नहीं आई है।


पीओके और जम्मू कश्मीर के बीच हर सप्ताह मंगलवार से शुक्रवार तक व्यापार का आदान-प्रदान होता है। यह व्यापार चीजों के बदले किया जाता है जिसे बार्टर बिजनेस कहते हैं। पूर्व में कई बार व्यापार निलंबित हुआ है पर फिर इसे शुरू कर दिया जाता है और इसे वर्ष 2008 में शुरू किया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News