तीर्थ स्थलों की यात्रा करने निकली टूरिस्ट बस का हाइवे पर भयानक एक्सीडेंट, 2 महिलाओं की मौत, गांव के लोगों ने निकाली लाशें
punjabkesari.in Wednesday, May 22, 2024 - 09:00 AM (IST)

नेशनल डेस्क: आज सुबह श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई, और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। बता दें कि इंदौर के कुछ लोग इस टूरिस्ट बस से धार्मिक तीर्थ स्थलों की यात्रा करने के लिए निकले थे लेकिन बीच रास्ते पंजाब के लुधियाना में बुधवार सुबह बस हाईवे पर खड़े ट्रॉले से टकरा गई। जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई, और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए।जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भिजवाया गया।
शुरुआती जांच के अनुसार, श्रद्धालु केदारनाथ धाम की यात्रा करने के बाद रात को हरिद्वार से अमृतसर के लिए चले थे। लुधियाना के चेहलां गांव के पास हाईवे पर खराब हुआ ट्रॉला खड़ा था। अचानक बस के ड्राइवर को नींद की झपकी लगी और बस ट्रॉले से टकरा गई। हादसे के बाद आसपास के गांवों के लोगों ने खून से लथपथ श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकाला।