जी-20 : गुजरात के कच्छ के रण में पर्यटन कार्य समूह की बैठक सात फरवरी से
punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत गुजरात सात से नौ फरवरी तक पर्यटन कार्य समूह (टीडब्ल्यूजी) की पहली बैठक की मेजबानी करेगा, जो कच्छ के रण में आयोजित की जाएगी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी टीडब्ल्यूजी बैठक में शामिल होंगे।
पिछले महीने गांधीनगर में जी-20 के तहत हुई व्यापार से जुड़ी बैठक के बाद यह इसकी गुजरात में दूसरी बैठक होगी। राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, टीडब्ल्यूजी बैठक के पहले दिन हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधियों को कच्छ के सफेद रण में जाने का मौका मिलेगा, जिसके बाद क्षेत्र की समृद्ध विरासत को प्रदर्शित करने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘सामुदायिक सशक्तिकरण एवं गरीबी उन्मूलन के लिए ग्रामीण पर्यटन'' पर ध्यान केंद्रित करने वाला एक कार्यक्रम भी होगा।