पंजाब में 22,000 बूथ स्तरीय जागरूकता समूह सक्रिय
punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 09:43 PM (IST)

चंडीगढ़, 2 मई (अर्चना सेठी) पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने आज बताया कि मतदाता जागरूकता और चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के मद्देनज़र पूरे पंजाब में 22,520 बूथ स्तरीय जागरूकता समूह सक्रिय हैं। ये समूह ज़मीनी स्तर पर चुनावी साक्षरता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बूथ स्तर जागरूकता समूह प्रत्येक पॉलिंग बूथ पर बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) द्वारा गठित किए जाते हैं और इन समूहों में बूथ क्षेत्र के स्कूल/कॉलेजों के प्रमुख/प्रतिनिधि, स्थानीय वालंटियर, शिक्षक, छात्र और एन.जी.ओ./स्वयं-सहायता समूह के सदस्य शामिल होते हैं। इनका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को वोट डालने की महत्ता के बारे में जागरूक करना, मतदाता के रूप में रजिस्टर कैसे करना है और मतदाता सूची में अपने विवरण की पुष्टि संबंधी जानकारियाँ प्रदान करना है तथा चुनावों के दौरान मतदाताओं की सुविधा सुनिश्चित करना है।
इस पहलकदमियों के बारे में पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बूथ स्तर जागरूकता समूह हमारे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की मुख्य कड़ी हैं। पंजाब भर में 22,000 से अधिक समूह सक्रिय होने के साथ हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक योग्य मतदाता को जागरूक करके सशक्त बनाया जाए और चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। ये समूह निर्वाचन आयोग और मतदाताओं के बीच सेतु का काम करेंगे और ज़्यादा से ज़्यादा मतदाताओं को साथ लेकर लोकतंत्र की मजबूती में अहम योगदान देंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सिस्टेमेटिक वोटर एजुकेशन एंड इलैक्टोरल पार्टीसिपेशन (स्वीप) कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में बूथ जागरूकता समूहों की गतिविधि चुनावों के दौरान व्यापक स्तर पर गतिविधियाँ चलाने में भी मदद करेगी। इनमें मतदाताओं की संख्या बढ़ाने के लिए घर-घर जागरूकता मुहिमें, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रदर्शनियाँ और सामुदायिक बैठकें शामिल हैं।
जिक्रयोग्य है कि भारत निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है कि कोई भी मतदाता अपनी वोट के अधिकार से वंचित न रहे और बूथ स्तर पर जागरूकता समूह पंजाब में इस दृष्टिकोण को हकीकत बनाने का अहम हिस्सा हैं।