पीएम मोदी के ट्वीट से पर्यटन को मिली रफ्तार, ट्यूलिप गार्डन आने वालों की संख्या में हु्आ इजाफा

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2023 - 08:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर की सुंदरता की प्रशंसा करने वाले ट्वीट ने कश्मीर घाटी, विशेषकर श्रीनगर में जबरवान की तलहटी में स्थित ट्यूलिप गार्डन में आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा था, ‘‘जम्मू और कश्मीर सुंदर है, और ट्यूलिप के मौसम में तो और भी ज्यादा।''  इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन के फ्लोरीकल्चर अधिकारी शायिक रसूल ने बताया, ‘‘जम्मू-कश्मीर और ट्यूलिप सीजन के बारे में प्रधानमंत्री के ट्वीट का अच्छा प्रभाव पड़ा है और ट्यूलिप गार्डन में पर्यटकों की आमद काफी बढ़ गई है।''

पीएम के ट्वीट के बाद बढ़े पर्यटक
उन्होंने कहा कि पर्यटकों का प्रवाह 2022 की तुलना में अधिक है और पिछले 20 दिनों में 2.65 लाख आगंतुकों ने ट्यूलिप गार्डन का दौरा किया। औसतन 13,000-14,000 पर्यटक प्रतिदिन बगीचे में आते हैं और रविवार को यह प्रवाह 20,000 से 25,000 को पार कर जाता है। रसूल ने कहा कि ‘‘जब किसी विशेष उद्देश्य पर एक ट्वीट उच्चतम स्तर पर जारी किया जा रहा है तो निश्चित रूप से इस विषय पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है। पिछले साल प्रधान मंत्री भी ने ट्वीट किया था और इसका ट्यूलिप गार्डन में पर्यटक आगमन पर भी प्रभाव पड़ा था। ''
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और दक्षिणी राज्यों से दो लाख से अधिक घरेलू पर्यटक वर्तमान में कश्मीर घाटी की यात्रा पर हैं, इसके अलावा इस वर्ष अब तक ट्यूलिप गार्डन में अच्छी संख्या में विदेशी भी आए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर मौसम अनुकूल रहा तो इस साल पिछले साल के 3.60 लाख पर्यटकों के रिकॉर्ड को पार कर जाएगा। रसूल ने कहा कि पर्यटक प्रसिद्ध डल झील के पास जबरवान की तलहटी में एशिया के दूसरे सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले रहे हैं।
PunjabKesari
अब तक 1400 विदेशी पर्यटक आ चुके
घरेलू पर्यटकों की भीड़ संतोषजनक है और दिन-ब-दिन अधिक से अधिक पर्यटक आ रहे हैं क्योंकि मौसम अभी भी खुशनुमा बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘ट्यूलिप गार्डन ज़बरवान पहाड़ियों की गोद में फैले फूलों के समुद्र के साथ एक रंगीन कालीन की तरह दिखता है जो आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। पर्यटकों को लगता है कि जब वे बगीचे में प्रवेश करते हैं तो वे स्वर्ग में पहुंच गए हैं। '' उन्होंने कहा कि पिछले साल 159 विदेशी पर्यटकों ने ट्यूलिप गार्डन का दौरा किया था और इस साल अब तक 1400 पर्यटक आ चुके हैं और कई और आने की उम्मीद है।  उन्होंने कहा, ‘‘यह एक मेले की तरह चलने वाला ट्यूलिप उत्सव है और अगर कोई देखे तो डल झील के पास ट्यूलिप गाडर्न की ओर जाने वाली सड़क पर आगंतुकों की भारी भीड़ देखी जा सकती है।
PunjabKesari
वर्तमान में कश्मीर घाटी आने वाले पर्यटकों के लिए अन्य स्थानों पर जाने से पहले ट्यूलिप गार्डन मुख्य आकर्षण बना हुआ है। ट्यूलिप गार्डन की समय सीमा के बारे में रसूल ने कहा कि ‘‘ गार्डन कब तक खुला रहेगा, इसका कोई निश्चित कैलेंडर नहीं है। आज 21वां दिन है और अगर मौसम अनुकूल बना रहा और बीच-बीच में बारिश होती रही तो उद्यान लंबे समय तक खुला रह सकेगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बाग पूरी तरह खिल चुका है। अगर तापमान अनुकूल रहता है और मौसम अच्छा रहता है तो पर्यटकों की भीड़ कम से कम एक महीने तक बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि जब तक ट्यूलिप गार्डन की अवधि रहेगी इसका राज्य की अर्थव्यवस्था पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News