जम्मू कश्मीर सरकार ने बंद किया तोशाखाना संगठन, जिम्मेदारी संस्कृति विभाग को सौंपी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 03:05 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर सरकार ने तोशाखाना संगठन को समेट दिया है और इसका स्टाफ एवं सारा सामान संस्कृति विभाग को सौंप दिया है।
अधिकारिक आर्डर में कहा गया है, आदेश पारित किया जाता है कि तोशाखाना संगठन को समेटा जाए। इस संगठन के सारे स्टाफ और सारी चल एवं अचल संपति सामान को कल्चर विभाग के सपूर्द किया जाए।
तोशाखाना जम्मू कश्मीर के शाही परिवार की धरोहर है। इसमें उनका पुश्तैनी सामान, उपहार आदि सहेजा गया है। जम्मू में यह सारा सामान मुबारक मंड परिसर में है जबकि कश्मीर में सदर खजाने में रखा गया है।