JEE Advanced result 2016: टॉपर अमन ने बताई Success Story

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2016 - 08:59 AM (IST)

कोटा: जयपुर निवासी 17 वर्षीय अमन बंसल 2016 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (एडवांस) में टॉपर बने हैं जिसके परिणाम बीते रविवार को घोषित हुए। बंसल का कहना है कि रैंकिंग के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा और अब वह आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर साइंस में बी. टेक पाठ्यक्रम करने की योजना बना रहे हैं।

पीएचईडी जयपुर में कार्यकारी अभियंता मुकेश बंसल के पुत्र अमन ने कहा कि उन्हें अपनी क्षमता पर विश्वास था लेकिन रैंकिंग को लेकर कभी नहीं सोचा। बंसल ने कहा, ‘‘रैंकिंग के बारे में मैंने कभी नहीं सोचा लेकिन अपनी क्षमताओं पर मुझे विश्वास था। पढ़ाई में मैंने काफी समय लगाया।’’ उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता आती है। जयश्री पेड़वाल स्कूल, जयपुर के अमन बंसल को 372 मार्क्स मिले हैं। उन्हें फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स में 124-124 नंबर मिले हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News