FBI  के शीर्ष अधिकारी पहुंचे नई दिल्ली, भारतीय एजेंसियों से करेंगे मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 06:30 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के इंटरनेशनल ऑपरेशंस डिवीजन के असिस्टेंट डायरेक्टर रेमंड डूडा मंगलवार को दिल्ली पहुंचे  । भारत में वे कानून प्रवर्तन एजेंसी के अधिकारियों के साथ  मुलाकात करेंगे। इस दौरान खुफिया अधिकारियों के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए समझौते किए जाएंगे। भारत में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट करते हुए इसकी पुष्टि की है।

 

अमेरिकी दूतावास ने कहा कि FBI के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के असिस्टेंट डायरेक्टर रेमंड डूडा का नई दिल्ली में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। अपनी यात्रा के दौरान डूडा भारत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एफबीआई के सहयोग को आगे बढ़ाएंगे। बता दें, डूडा फरवरी 2022 में एफबीआई के इंटरनेशनल ऑपरेशंस डिवीजन के असिस्टेंट डायरेक्टर बने।

 

FBI के एक बयान के अनुसार, उन्होंने हाल ही में यूएस इंटेलिजेंस कम्युनिटी में एक अन्य एजेंसी में सहायक निदेशक स्तर पर काम किया था। डूडा 1991 में एक स्पेशल एजेंट के रूप में एफबीआई में शामिल हुए और उन्हें उत्तरी कैरोलिना में चार्लोट फील्ड कार्यालय में बैंक और बीमा धोखाधड़ी और अन्य सफेदपोश अपराधों पर काम करने के लिए नियुक्त किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News