Gold and Silver Price Today: 21 जुलाई को कितना है सोने का भाव, चेक करें बड़े शहरों का रेट

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय सर्राफा बाजार में आज भी सोने और चांदी की कीमतों में स्थिरता बनी रही। सोना करीब 73,500 के रेट पर व्यापार कर रहा है, जबकि चांदी की कीमत 92,000 के ऊपर बनी हुई है। रविवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाले भाव में 73,016 रुपए प्रति 10 ग्राम और 4 अक्टूबर की फ्यूचर डिलीवरी वाले भाव में 73,490 रुपए प्रति 10 ग्राम पर व्यापार हुआ।

MCX पर सोने का रेट
5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाले सोने की कीमत: 73,016 रुपये प्रति 10 ग्राम
4 अक्टूबर की फ्यूचर डिलीवरी वाले सोने की कीमत: 73,490 रुपये प्रति 10 ग्राम
5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाले सोने की कीमत: 73,850 रुपये प्रति 10 ग्राम

मुख्य शहरों में सोने के ताजा भाव
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोना 74,120 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा है। मुंबई, पुणे, कोलकाता, और केरल में सोने की कीमत 73,970 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेची जा रही है। वडोदरा और अहमदाबाद में सोने की दर 74,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर है।

जानें आज कितने में मिल रहा है 22 कैरेट गोल्ड
दिल्ली में 22 कैरेट सोना 67,950 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर व्यापार हो रहा है। मुंबई, कोलकाता, पुणे, और केरल में यह 67,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बेचा जा रहा है। वडोदरा और अहमदाबाद में 67,850 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड हो रहा है।

जानें क्या है चांदी ताजा भाव?
रविवार को MCX पर 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 89,675 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड हो रही है। 5 दिसंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाली चांदी 92,150 रुपए प्रति किलो के भाव पर व्यापार हो रही है। 5 मार्च 2025 की फ्यूचर डिलीवरी वाली चांदी 94,870 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेची जा रही है। बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि सोने और चांदी की बाजार में स्थिरता बनी रहने के पीछे विश्व स्तर पर वित्तीय अस्थिरता और भारतीय रुपए की मजबूती भी जिम्मेदार है। इस समाचार को पढ़ कर आप विशेषज्ञों की राय के अनुसार अपने निवेश के फैसले लें।  











 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News