ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख को लेकर आयकर विभाग का बड़ा अपडेट

punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 09:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क। इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आज यानि 15 सितंबर 2025 आखिरी तारीख है। अब तक 6 करोड़ से ज्यादा रिटर्न दाखिल किए जा चुके हैं लेकिन अंतिम समय में रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या बढ़ने से आयकर विभाग के पोर्टल पर भारी दबाव है। कई टैक्सपेयर्स और चार्टर्ड अकाउंटेंट सर्वर ओवरलोड और अन्य तकनीकी दिक्कतों की शिकायत कर रहे हैं।

सर्वर क्यों हो रहा है ओवरलोड?

दरअसल आखिरी दिनों में बड़ी संख्या में लोग एक साथ ITR फाइल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे आप एक 4-6 लेन के हाईवे की तरह समझ सकते हैं जहां ज्यादा ट्रैफिक होने पर गाड़ियां धीरे-धीरे चलती हैं। यही हाल आयकर विभाग के पोर्टल का भी है जहां हाई ट्रैफिक के चलते कई बार सर्वर धीमी गति से काम करने लगता है।

AIS डाउनलोड करने में आ रही है दिक्कत

कई टैक्सपेयर्स को अपना एनुअल इन्फॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है। आयकर विभाग ने हाल ही में घोषणा की थी कि AIS को अब किसी भी थर्ड-पार्टी सॉफ्टवेयर टूल से डाउनलोड नहीं किया जा सकता। इसे डाउनलोड करने का एकमात्र तरीका अब ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग इन करके AIS कंप्लायंस पोर्टल पर जाना है। हालाँकि कुछ यूजर्स का कहना है कि पोर्टल आसानी से काम कर रहा है जबकि कुछ को AIS डाउनलोड करने में 10 मिनट तक का समय लग रहा है।

PunjabKesari

अगर आप भी कर रहे हैं ITR फाइल तो ये टिप्स अपनाएं

अगर आपको भी रिटर्न फाइल करते समय दिक्कत आ रही है तो इन बातों का ध्यान रखें:

ब्राउजर अपडेट करें: माइक्रोसॉफ्ट एज (वर्जन 88+), गूगल क्रोम (88+), मोजिला फायरफॉक्स (86+) या ओपेरा (66+) जैसे अपडेटेड ब्राउजर का इस्तेमाल करें।

ऑपरेटिंग सिस्टम: विंडोज 7 या उसके बाद के वर्जन या लिनक्स या मैक ओएस जैसे लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल करें।

इंटरनेट कनेक्शन: हो सके तो हाई स्पीड वाले ईथरनेट वायर्ड कनेक्शन का उपयोग करें।

कुकीज क्लियर करें: अपने ब्राउजर की कुकीज और साइट डेटा को क्लियर रखें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News