आज गणतंत्र दिवस परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 23, 2019 - 08:40 AM (IST)

नई दिल्लीः गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया जाएगा। पुलिस ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी परामर्श के अनुसार, रिहर्सल उसी रास्ते पर होगा जिस पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होगा।
PunjabKesari
इसकी शुरुआत सुबह 9:30 बजे विजय चौक से होगी और यह लाल किला तक जाएगा। फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए यातायात का पुख्ता इंतजाम किया गया है। परेड के सुचारू संचालन के लिए कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।
PunjabKesari
परामर्श में कहा गया कि राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक मंगलवार शाम छह बजे से लेकर परेड का रिहर्सल खत्म होने तक वहां यातायात बंद रहेगा। मंगलवार रात 11 बजे से रिहर्सल खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा।
PunjabKesari
सी-हेक्सागॉन-इंडिया गेट पर बुधवार सुबह नौ बजे से परेड के तिलक मार्ग से गुजरने तक यातायात बंद रहेगा। अन्य कई रास्तों पर भी यातायात बंद रहेगा और कई मार्गों में परिवर्तन किया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे इसी आधार पर अपने कार्यक्रम और रास्ते तय करें।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News