लाकडाऊन में तंबाकू, गुटखा, सिगरेट बीड़ी बेचने वालों ने कमा ली चांदी, दुगने दाम पर बेच रहे सामान

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 05:25 PM (IST)

साम्बा (अजय): लाकडाऊन लगने के बाद देश में हर तरफ जरूरतमंद लोगों की मदद करने की मुहिम शुरू हो गई है और किसी ने अपने सगे संबिंधियों की मदद करने इस मुशिकल घड़ी में बाहर निकाला तो एक तबका एक ऐसा भी देखा गया जो इस लाकडाऊन में जमकर पैसे कमाने में ही लग गया। सच्चाई यह है कि तंबाकू, गुटहा और सिगरेट, बीड़ी बेचने वाले दुकानदारों ने इसके दाम ही दुगने कर दिए और इसे बेचकर जमकर चांदी कूट रहे हैं। आलम यह है कि जब इसका सेवन करने वाले लोग दुकानदार के पास जाते हैं तो सीधे मुंह उनसे डबल दाम मांगा जाता है जो कि व देकर खरीद रहे हैं, लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस बात की जांच नहीं की कि कोई कैसे अपनी मनमर्जी से इन चीजों को बेच रहा है।
 

 हालांकि लाकडाऊन में तंबाकू, गुटखा जैसी चीजों की दुकाने खोलने पर पूरी तरह से पाबंधी लगी हुई है, लेकिन यह मंहगे दाम पर आसानी से करियाना और प्रोविजनल स्टोर पर मिल जाते हैं। लोगों ने यह भी बताया कि दस रूपए का गुटखा इस समय 50 का बेचा जा रहा है, जबकि सिगरेट का दाम भी दुगना कर दिया है, जिस पर प्रशासन को ध्यान देना बहुत जरूरी है और इन पर कड़ी नकेल कसनी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News