बच्चों के बस्तों का बोझ घटाने के लिए स्कूलों को दिशानिर्देश जारी

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 07:53 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने बस्ते का बोझ घटाने के लिए स्कूलों के प्रधानाचार्यों को दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसमें स्कूली बस्तों की निगरानी से लेकर बस्तों को कैसे सही ढंग से उठाए और पीठ पर लादकर ले जाएं के बारे में जानकारी शामिल है। शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी और निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को सात सूत्री दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसका मूल उद्देश्य बच्चों के लिए स्कूली बस्तों का वजन घटाना है। शिक्षा निदेशालय ने एक सूचना में कहा,‘‘एेसा देखने में आया है कि स्कूली बच्चे बहुत भारी बस्ता लेकर स्कूल जाते हैं जिससे उनके सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इन छोटे बच्चों को इस तरह के बोझ से आवश्यक रूप से बक्शे जाने की जरूरत है। सभी प्रधानाचार्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि बच्चों के बस्ते भारी नहीं हों और नियमित आधार पर इस पर नजर रखा जाना चाहिए।’’ इन दिशानिर्देशों के मुताबिक, स्कूल के प्रधानाचार्यों और अध्यापकों को कक्षा के प्रत्येक सेक्शन के लिए सुनियोजित समय सारणी बनानी चाहिए ताकि बच्चों को प्रतिदिन बहुत सारी किताबें ढो कर नहीं ले जानी पड़ें। साथ ही वे यह भी सुनिश्चित करें कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधि के पीरियड दैनिक आधार पर अन्य पीरियड्स के साथ होने चाहिए जिससे बस्तों के वजन का समान वितरण हो सके।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News