TMC ने बंगाल में लोकतंत्र को शर्मसार किया, बीजेपी ने पूछा- चुनाव में हुई हत्याओं पर क्यों चुप है राहुल गांधी?

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 07:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने पंचायत चुनावों के दौरान ‘आतंक की खुली छूट' देने के लिए बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और आश्चर्य जताया कि कांग्रेस तथा वाम दलों का केंद्रीय नेतृत्व इस पर चुप क्यों है। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद के नेतृत्व में बंगाल के लिए भाजपा के चार-सदस्यीय तथ्यान्वेषी दल ने कहा कि अनुच्छेद 355 लागू करने की प्रदेश भाजपा इकाई की मांग ‘उचित' है।

उन्होंने कहा, “जब ममता जी ने राज्य में 34 साल पुराने वामपंथी शासन को हराया था तो हमारे मन में उनके लिए बहुत सम्मान था। आज, मैं ममता जी को बंगाल और राष्ट्रीय राजनीति में उनके विकास के बारे में विनम्रता पूर्वक याद दिलाना चाहता हूं। वह जुझारू थीं, लेकिन दुर्भाग्य से उनकी सरकार ने राज्य में कुशासन, अराजकता और अव्यवस्था के मामले में वामपंथियों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।” भाजपा नेता ने संवाददाताओं से कहा, “उनकी (ममता बनर्जी) राजनीति अब अत्याचारों से भरी है, जो वाम शासन के दौरान भी इतनी स्पष्ट नहीं थी।” उन्होंने कहा, “इतने सारे लोग क्यों मारे जा रहे हैं?

कांग्रेस के नेता बंगाल हिंसा पर क्यों चुप हैं?
पूरे राज्य में इतनी हिंसा क्यों? क्या स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना राज्य प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है? एक समय यही स्थिति बिहार की थी, लेकिन वह राज्य भी अब आगे बढ़ चुका है। ममता बनर्जी ने बंगाल में लोकतंत्र को शर्मसार किया है।” प्रसाद ने पटना में विपक्ष की हालिया बैठक पर निशाना साधते हुए आश्चर्य जताया कि माकपा और कांग्रेस के नेता चल रही हिंसा पर चुप क्यों हैं। उन्होंने पूछा, “ममता बनर्जी सहित विपक्षी दल इस बात पर मुखर थे कि भाजपा देश में लोकतंत्र के लिए खतरा है।

मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता सीताराम येचुरी से पश्चिम बंगाल में हुई हत्याओं पर उनकी चुप्पी के लिए पूछना चाहता हूं। यहां तक कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी पीटा जा रहा है, तो वे चुप क्यों हैं?” प्रसाद ने पंचायत चुनावों में पार्टी की जीत के बारे में बनर्जी की सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख का मजाक उड़ाया और आश्चर्य जताया कि क्या मुख्यमंत्री “मीडिया का सामना करने से डरती हैं”। उन्होंने कहा, “वह जरा सी बात पर संवाददाता सम्मेलन आयोजित करती हैं।

इस बार उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से परहेज किया है, क्योंकि वह हिंसा और रक्तरंजित पंचायत चुनावों के पीछे की सच्चाई जानती हैं।” बिहार के पटना से भाजपा सांसद ने उम्मीद जताई कि तथ्यान्वेषी दल को राज्य के हिंसा-प्रभावित इलाकों का दौरा करने की अनुमति दी जाएगी। पश्चिम बंगाल में अनुच्छेद 355 लागू करने की भाजपा नेता की मांग पर टिप्पणी मांगे जाने पर पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा, “अनुच्छेद 355 कहता है कि केंद्र को राज्य सरकार को यह बताना चाहिए कि शासन संविधान के आदेश के अनुसार किया जाता है।”

33 लोगों की जान जा चुकी है
उन्होंने कहा, “केंद्र राज्यपाल की रिपोर्ट पर गौर करेगा और फिर उसके अनुसार फैसला करेगा, लेकिन प्रदेश भाजपा इकाई की मांग उचित है।” पश्चिम बंगाल में आठ जुलाई को हुए पंचायत चुनाव में व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य में आठ जून को चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद से हुई हिंसा में कम से कम 33 लोगों की जान जा चुकी है। मरने वालों में 60 प्रतिशत सत्ताधारी दल के सदस्य थे। राज्य की सत्ताधारी टीएमसी ने तथ्यान्वेषी दल का मखौल उड़ाते हुए कहा कि यह भाजपा की शर्मनाक हार से ध्यान हटाने का तरीका है।

टीएमसी का पलटवार
टीएमसी प्रवक्ता देवांशु भट्टाचार्य ने ट्वीट किया, “भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ममता दीदी मीडिया का सामना क्यों नहीं कर रही हैं'! मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं! संवाददाता सम्मेलन के बारे में कौन कह रहा है? जिसके नेता ने पिछले नौ साल में कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की। जबकि, प्रशासन प्रमुख के रूप में पीसी करने में दीदी शायद भारत में शीर्ष पर हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News