टीएमसी विधायक मिहिर गोस्वामी ने थामा भाजपा का दामन, आज ही पार्टी से दिया था इस्तीफा

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 08:34 PM (IST)

नेशनल डेस्कः तृणमूल कांग्रेस से नाराज विधायक मिहिर गोस्वामी ने आज शाम दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में भाजपा का दामन था। इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस के विधायक मिहिर गोस्वामी शुक्रवार को भाजपा सांसद निशित प्रमाणिक के साथ नई दिल्ली पहुंचे। गोस्वामी ने पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के प्रति नाराजगी जाहिर की थी।

गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी में उनके लिए बने रहना अब कठिन होगा क्योंकि वह और ‘‘अपमान'' नहीं चाहते हैं। कूचबिहार दक्षिण से तृणमूल कांग्रेस के विधायक गोस्वामी ने अक्टूबर में प्रमाणिक से मुलाकात की थी जिसके बाद उनके अगले कदम को लेकर चर्चा शुरू हो गयी थी। गोस्वामी ने कई मौकों पर कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़ाव के कारण ‘‘अपमान'' झेलने के बावजूद वह पार्टी में बने रहे।

गोस्वामी ने बृहस्पतिवार को फेसबुक पर बांग्ला में एक पोस्ट में कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस से 22 साल के जुड़ाव के बाद पार्टी में अब बने रहना मेरे लिए कठिन हो गया है।'' तृणमूल कांग्रेस ने उनको मनाने के लिए पिछले कुछ दिनों में काफी प्रयास किए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News