भ्रष्टाचार को लेकर अनुराग ठाकुर के निशाने पर TMC-AAP, कहा- दोनों पार्टियों के राज में करप्शन को खुली छूट

punjabkesari.in Saturday, Jul 23, 2022 - 10:17 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उसे ‘‘भ्रष्टाचार का पहाड़'' करार दिया। उन्होंने यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल में कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में राज्य के मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद की। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी हिरासत में लिया है, जिनके परिसरों से 21 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।

ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार का पहाड़ है।'' उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके शासन में हुए घोटालों के खुलासे पर ‘‘मूकदर्शक''बनी हुई हैं। दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार पर ठाकुर ने कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बनर्जी के बीच भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ लगी है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के स्कूलों में भर्ती में कथित घोटाले के सिलसिले में ईडी ने शनिवार को राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News