'साहब, मेरी पत्नी से मुझे बचा लो...' पत्नी की मारपीट से तंग लोकेश ने SP से मांगी मदद
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 11:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क : पन्ना जिले के अजयगढ़ तहसील निवासी लोकेश मांझी ने अपनी पत्नी पर मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। लोकेश रेलवे विभाग में लोको पायलट ने बताया कि शादी के बाद उनकी पत्नी हर्षिता रैकवार, सास और साले ने पैसों और सोने-चांदी की मांग शुरू कर दी थी।
कैमरे में कैद हुई मारपीट की घटना-
लोकेश का आरोप है कि पत्नी उन्हें उनके माता-पिता और दोस्तों से मिलने नहीं देती थी और घर के काम में भी कोई मदद नहीं करती थी। युवक ने इस उत्पीड़न की घटनाओं को एक हिडन कैमरे से रिकॉर्ड किया, जिसमें पत्नी द्वारा की गई मारपीट की घटनाएं कैद हुईं। इस वीडियो को पुलिस को सौंपते हुए लोकेश ने शिकायत की थी।
मारपीट और धमकी का आरोप-
लोकेश ने बताया कि 20 मार्च 2025 को पत्नी ने अपनी मां और भाई को बुलाकर उन पर मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं। इसके बाद लोकेश ने सतना थाने में मामला दर्ज कराया। पीड़ित युवक ने कहा कि पत्नी और उसके परिवार ने उसे और उसके परिवार को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी। उसने यह भी कहा कि पत्नी आत्महत्या की धमकी देती है और अपनी बेटी को भी नुकसान पहुंचाने की बात कहती है।
पुलिस जांच और एसपी का बयान-
लोकेश ने इस मामले को लेकर एसपी पन्ना के पास भी शिकायत दी। एसपी साई कृष्ण एस थोटा ने कहा कि यह मामला सतना जिले का है, जहां पहले ही मामला दर्ज हो चुका है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।