AC चलाते हैं और बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हैं, तो अपनाएं यह आसान से टिप्स

punjabkesari.in Monday, Mar 31, 2025 - 11:18 AM (IST)

नेशनल डेस्क। गर्मियों का मौसम आ चुका है और तेज धूप ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है। इस दौरान घर से बाहर निकलना भी काफी परेशानी वाला हो गया है। ऐसे में लोग एसी और कूलर का सहारा ले रहे हैं लेकिन इनमें से सबसे बड़ी समस्या एसी के बिजली बिल की होती है। अगर आपके पास एसी खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं तो कई लोग ईएमआई पर एसी खरीदने का विकल्प चुनते हैं लेकिन इसके बाद बिजली बिल की चिंता भी बढ़ जाती है। इसलिए यदि आप एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपके घर का बिजली बिल कम आए तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप इसे नियंत्रित कर सकते हैं।

फाइव स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदें

जब भी एसी खरीदें तो हमेशा फाइव स्टार रेटिंग वाला एसी ही चुनें। फाइव स्टार रेटिंग वाले एसी कम बिजली खर्च करते हैं जिससे आपका बिजली बिल कम आता है। 3 स्टार रेटिंग वाले एसी के मुकाबले ये अधिक प्रभावी होते हैं।

PunjabKesari

 

पंखा भी चलाएं

एसी के साथ पंखा चलाना न भूलें। अगर आप सिर्फ एसी चला रहे हैं तो कमरे को ठंडा होने में समय लगेगा। वहीं पंखा चलाने से एसी की ठंडी हवा कमरे में जल्दी फैलती है और कम समय में कमरा ठंडा हो जाता है।

 

यह भी पढ़ें: कलयुगी बाप के सिर चढ़ा शैतान, 8 दिन पहले पैदा हुई बेटी के साथ किया रेप और फिर...

 

सोने से पहले टाइमर करें सेट 

कई लोग रात में एसी चलाकर सो जाते हैं जिससे एसी ज्यादा चलता है और बिजली अधिक खपत होती है। आप सोने से पहले एसी का टाइमर सेट कर सकते हैं जिससे एसी तीन-चार घंटे बाद खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा।

PunjabKesari

 

एसी की नियमित सफाई और सर्विस करवाएं

एसी को समय-समय पर साफ और सर्विस करवाते रहें। इससे एसी बेहतर तरीके से काम करेगा और ज्यादा बिजली की खपत नहीं करेगा। कई लोग एसी की सफाई और सर्विस नहीं करवाते जिससे एसी ज्यादा बिजली खपत करता है और जल्दी खराब हो जाता है।

PunjabKesari

 

इन सरल टिप्स को अपनाकर आप गर्मियों में एसी के इस्तेमाल से होने वाली बिजली की खपत को कम कर सकते हैं और अपनी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News