Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम...अर्धसैनिक बलों की 45 कंपनियां संभालेगी जिम्मा
punjabkesari.in Tuesday, May 30, 2023 - 02:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरे जोरों से चल रही हैं। यात्रा को सुरक्षित एवं विश्वासपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने प्रभावी सुरक्षा रणनीति तैयार कर ली है और इस पर काम किया जा रहा है। दरअसल गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। खबर है कि यात्रा की सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिकबलों की 45 कंपनियां दूसरे राज्यों से बुलाई गई हैं और जून से इनकी तैनाती शुरू हो जाएगी।
श्रद्धालुओं के काफिले और आधार शिविरों की सुरक्षा का जिम्मा CRPF व पुलिस संभालेगी। स्टिकी बम व बारूदी सुरंगों के खतरे से निपटने के लिए यात्रा मार्ग पर सेना की रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) मुस्तैद रहेगी। श्रद्दालुओं के वाहनों की गहनता से जांच होगी और किसी अनाधिकृत जगह पर श्रद्धालुओं के वाहन नहीं रुकेंगे। अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी और अगस्त में रक्षा बंधन पर संपन्न होगी। यात्रा की सुरक्षा की मुख्य जिम्मेदारी सीआरपीएफ के पास रहेगी।
सीआरपीएफ का एक दस्ता जम्मू से पहलगाम व बालटाल आधार शिविर तक श्रद्धालुओं के वाहनों के साथ चलेगा। यह वाहन न सिर्फ काफिले के आगे-पीछे होंगे बल्कि काफिले के बीच में भी सीआरपीएफ के जवानों का एक वाहन मौजूद रहेगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
अरुणाचल के एथलीटों को वीजा न मिलने पर खेल मंत्री का सख्त रूख, एशियाई खेलों के लिए चीन दौरा रद्द किया

Recommended News

Durva Ashtami: आज दूर्वा के साथ इस विधि से करें श्री गणेश की पूजा, मन चाहे सुख की होगी प्राप्ति

Lalita Saptami: सुख-शांति का जीवन जीना चाहते हैं तो आज करें ये पाठ

पहली बार रखने जा रहे हैं Radha Ashtami का व्रत, तो जाने लें ये नियम

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने रद्द किया चीन का दौरा, अरुणाचल के तीन खिलाड़ियों को वीजा नहीं दे रहा ड्रैगन