'तुमने सत्येंद्र जैन को एक्सपोज़ किया, अब तुम्हारी बारी'... महाठग ने LG से की जेल अधिकारियों की शिकायत
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 01:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने सीसीटीवी फुटेज लीक होने के मामले को लेकर दिल्ली के राज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है। सुकेश चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि जेल से उसका सीसीटीवी फुटेज असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट दीपक शर्मा और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह ने लीक किया। सुकेश के मुताबिक दोनों ने धमकी देते हुए कहा कि तुमने सत्येंद्र जैन को एक्सपोज़ किया, अब तुम्हारी बारी है। सुकेश चंद्रशेखर ने सीसीटीवी फुटेज लीक मामले की राज्यपाल से जांच कराने की मांग की है।
'तुमने सत्येंद्र जैन को एक्सपोज़ किया'
महाठग सुकेश का कहना है कि सीसीटीवी लीक होना सीधे तौर पर सुरक्षा में सेंध लगाना है।महाठग ने पत्र में सुकेश ने दीपक शर्मा और जय सिंह दोनों पर धमकाने और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सुकेश चंद्रशेखर का आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने EOW के सामने दिए गए बयान को वापस लेने की धमकी दी है। सुकेश ने कहा कि दीपक शर्मा और जय सिंह ने रेड के अगले दिन उसको बुलाकर कहा, "तुमने सत्येंद्र जैन को एक्सपोज़ किया, अब तुम्हारी बारी है। दुनिया को यह बताने के लिए तुम्हारे साथ कैसा व्यवहार किया जाता है।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, जुआ और सट्टा के तीन मामलों में 13 आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए नकदी बरामद

Recommended News

Jyeshta Purnima पर इन चीजों के दान से आएगी सुख- समृद्धि, बरसेगी मां लक्ष्मी की भी कृपा

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

ज्येष्ठ माह के दिन जरूर करें गंगा स्नान, जाने-अनजाने में हुए पापों से मिलेगी मुक्ति

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन चीजों को दान करने से घर में आती है बरकत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी!