अमेरिका में एक और भारतीय की मौत: वीडियो कॉल पर मां को कहा था- नींद आ रही, सोने जा रहा; इसके बाद नहीं उठा
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 08:12 PM (IST)
नेशलन डेस्कः राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के बहरोड़ निवासी एक युवक की अमरीका के जॉर्जिया में ह्रदयाघात से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने गुरुवार को बताया कि युवक विपिन चौधरी अपनी करीब डेढ़ बीघा जमीन बेचकर अमरीका गया था। वह वहां शॉपिंग मॉल में बिलिंग का काम करता था।
29 दिसम्बर की रात अपने घर पर वीडियो कॉल पर बात करके सोया था। अगले दिन 30 दिसम्बर को नहीं उठा। दोस्त उसे अस्पताल लेकर गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वह खैरथल-तिजारा जिले का रहने वाला था। अब परिवार बेटे के शव आने का इंतजार कर रहा है।
जाट बहरोड़ गांव का रहने वाला विपिन चौधरी जून 2024 में जॉर्जिया गया था। इससे पहले वह पंजाब के किसी युवक के संपर्क में आया था। इसके बाद उसने अपनी करीब डेढ़ बीघा पुश्तैनी जमीन बेच दी थी। 30 से 40 लाख रुपए खर्च करके वह अमरीका गया था। उसके बाद वह गांव कभी नहीं आया। उसकी योजना दो-तीन वर्ष काम करके पैसा कमाकर घर लौटने की थी। विपिन के माता-पिता शव का इंतजार कर रहे हैं।
