आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत, धान की रोपाई करते वक्त हुआ हादसा

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 08:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बांदा से सटे फतेहपुर जिले में बृहस्पतिवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य लोग झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। नायब तहसीलदार अरविंद कुमार ने यहां बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के कुरुस्तीकला गांव में रामभरोसे सिंह के खेत में धान की रोपाई करते समय अचानक बारिश शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन महिलाओं की मौत हो गई, जिनकी पहचान रामकुमारी (48), कुसमा देवी (35) और गोमती (34) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि इस घटना में शिवानी (22), पूजा (24) और सूरजपाल (25) झुलस गए।

कुमार ने बताया कि पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया और मृत महिलाओं के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि मृत महिलाओं के परिवार को शासन के नियमानुसार चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News