राजस्थान में बड़ा सड़क हादसा: खड़ी बस से टकराई मिनी बस, तीन लोगों की मौत... 16 घायल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 01:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के बालोतरा जिले में जोधपुर-बाड़मेर नेशनल हाइवे 25 पर एक बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में दो बसों के बीच टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हुए हैं। घटना कुड़ी गांव के पास हुई जब एक प्राइवेट बस सड़क किनारे खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार मिनी बस ने उसे टक्कर मार दी।

घटना की जानकारी
सूत्रों के अनुसार, जब मिनी बस खड़ी बस के पीछे आ रही थी, तो वह अचानक उसकी ओर जाकर टकरा गई। इस टक्कर में मिनी बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह पिचक गया, और उसमें बैठे लोग फंस गए। तीन लोग, जो मिनी बस के सामने बैठे थे, मौके पर ही अपनी जान गंवा बैठे।

राहत कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही पचपदरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। पचपदरा के विधायक अरुण चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और घायल लोगों की कुशलक्षेम पूछी।

कुल 16 लोग घायल हुए 
घायलों में से चार लोगों को गंभीर स्थिति में जोधपुर रेफर किया गया है। हादसे में कुल 16 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार जारी है। इस दुखद घटना ने क्षेत्र में एक बार फिर सड़क सुरक्षा की आवश्यकता को उजागर किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News