महाराष्ट्र: मुंबई में तीन मंजिला इमारत गिरी, बचाव एवं राहत कार्य जारी

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 10:47 PM (IST)

मुंबईः दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में मंगलवार रात तीन मंजिला इमारत गिर गई। अग्निशमन दल के वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलबे में तीन से चार लोगों के दबे होने की आशंका है। कुछ लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।  
PunjabKesari
अधिकारी ने बताया कि मंगलदास रोड की लोहार चॉल में यूसुफ नाम की इमारत करीब नौ बजकर 15 मिनट पर अचानक गिर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस इमारत का निर्माण 1959 से पहले हुआ था और राज्य आवास एजेंसी म्हाडा के अधिकार क्षेत्र में है।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमएसी) के आपदा प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन दल के जवान और बीएमसी के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं तथा बचाव एवं राहत कार्य जारी है। मुंबई के अग्निशमन दल के प्रमुख पी. एस. रहांगडाले ने बताया कि एहतियातन पास की द्वारकादास इमारत और यूसुफ इमारत के बचे हुए हिस्से को खाली करा लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News