भ्रष्टाचार की तीन दुकान- उद्धव, कांग्रेस और एनसीपी...नड्डा ने विपक्ष पर किया जोरदार हमला
punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 04:06 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए ‘महाविकास अघाड़ी’ पर जमकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा कि एमवीए ने भ्रष्टाचार की तीन दुकानें खोलीं हैं। उद्धव, कांग्रेस और एनसीपी। हमारे लिए JAM का अर्थ का मतलब, जन धन के लिए 'J', आधार के लिए 'A' और मोबाइल के लिए 'M' है। वहीं MVA सरकार के लिए JAM का अर्थ Jointly Acquiring Money (संयुक्त रूप से धन संग्रह) है।
नड्डा ने इस दौरान पालघर में साधुओं पर हुए हमले का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, आपने देखा कि पालघर में साधुओं के साथ कैसा व्यवहार किया गया और हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब के बेटे ने एनसीपी और कांग्रेस के दबाव के कारण मामले की जांच सीबीआई को जांच नहीं सौंपी। नड्डा ने कहा, सीएम शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस राज्य को विकास के पथ पर ले जा रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में ऐसी सरकार आई जिसके मुखिया ने अपनी विचारधारा से ही समझौता कर लिया। पालघर में साधुओं के साथ जो बर्ताव हुआ... क्या दबाव था जो उद्धव सीबीआई जांच से पीछे हट गए? सत्ता के लालच में शिवसेना ने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया और उन लोगों के साथ खड़े हो गए जिनके खिलाफ श्री बाला साहेब हमेशा लड़ते रहे। ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।
बता दें, 2019 के लोकसभा चुनावों में, भाजपा और शिवसेना ने एक साथ मिलकर 48 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें भाजपा ने 23 सीटों पर कब्जा किया था तो वहीं शिवसेना ने 18 सीटों पर जीत कायम की थी। भाजपा की लोकसभा बैठकों के समन्वयक संजय उर्फ बाला भेगड़े ने कहा कि नड्डा सोमवार को चंद्रपुर और मराठवाड़ा क्षेत्र के संभाजी नगर (पूर्व में औरंगाबाद) में रैली को संबोधित करेंगे।