दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक और आग की घटना, 3 की मौत और 10 घायल

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2024 - 09:11 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली में एक और जगह भीषण आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। दिल्ली के विवेक विहार के बाद कृष्णा नगर में भी एक घर में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हैं। बता दें कि  यह आग चार मंजिला बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी 11 बाइकों में लगी जिसकी लपटें पहली मंजिल तक फैल गई थी।  ये घटना देर रात कृष्णा नगर में बैंक ऑफ इंडिया के पास एक नंबर गली में छाछी बिल्डिंग में हुई है। फिलहाल  फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्हें पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों का ऊपरी मंजिल से रेस्क्यू किया गया।  

बता दें कि इससे पहले शनिवार देर रात दिल्ली के  चाइल्ड केयर यूनिट में  भीषण आग लगी थी, जिसमें 12 बच्चों का रेस्क्यू कर लिया गया था, उनमें से सात बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News