गाजियाबादः डिफेंस कॉलोनी की एक बिल्डिंग में गैस लीक के बाद लगी आग, 3 लोगों की मौत, 4 घायल

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 07:01 PM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के थाना टीला मोड़ क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में गैस सिलेंडर में रिसाव के बाद एक निर्माणाधीन इमारत में आग लगने से तीन की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए, पुलिस ने रविवार को कहा। शालीमार गार्डन के सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम के अनुसार, "हमें स्थानीय लोगों से सूचना मिली कि थाना टीला मोड़ क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में एक निर्माणाधीन मकान में आग लग गई है।"

जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाई उन्होंने बताया कि घर में आग लगने की सूचना मिलते ही लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान 3 लोगों की मौत हो गई और अन्य 4 का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने आगे बताया कि जांच में पता चला है कि निर्माणाधीन घर के कमरे में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई। अधिकारी ने कहा, "जिन सभी पहलुओं की वजह से यह दुर्घटना हुई, उनकी जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।" मामले पर आगे की जानकारी का इंतजार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News