कनाडा में boat accident में 3 लोगों की मौके पर ही मौत, 5 घायल

punjabkesari.in Monday, May 20, 2024 - 08:33 AM (IST)

ओटावा:  कनाडा में शनिवार रात हुई एक नाव दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने रविवार को दी। यह दुर्घटना कनाडा की राजधानी ओटावा से लगभग 140 किमी दक्षिण में बॉब्स झील के क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार रात 9:30 बजे (0130 जीएमटी) के बाद हुई।

स्थानीय पुलिस ने कहा, 'एक नाव को ओपन बो फिशिंग स्टाइल बोट और दूसरे को स्पीड बोट बताया जा रहा है।' सीटीवी न्यूज की रिपोटर् के अनुसार, पुलिस ने कहा कि तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पांच अन्य को अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि टक्कर के कारण की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News