कोरोना के तीन नए मरीज आए सामने, देश में संख्या बढ़कर हुई 34

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 07:18 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को भारत में तीन और कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है। देश में अब कुल मामले बढ़कर 34 हो गए हैं। ईरान से लौटे लद्दाख में दो लोगों में कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। वहीं, ओमान से लौटे तमिलनाडु के व्यक्ति में भी कोरोना वायरस पाया गया है।
PunjabKesari
पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए सभी तरह की आवश्यक तैयारियों और चिकित्सा सुविधाओं तथा एहतियातन उठाए जाने वाले कदमों की शनिवार को उच्च-स्तरीय समीक्षा की। स्वास्थ्य सचिव ने बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों और उठाये गए कदमों की जानकारी दी और विदेशों से आने वाले लोगों पर नजर रखने, प्रयोगशालाओं की जरूरत और अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि पर बल दिया। औषधि विभाग के सचिव ने देश में दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी दी।
PunjabKesari
हर्षवर्धन ने देश के सभी राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करने पर बल दिया और अस्पतालों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के लिए अलग बेड उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित किया। पॉल ने भी कहा कि अस्पतालों में बेडों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है।
PunjabKesari
मोदी ने सभी विभागों द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि भारत को इस जानलेवा रोग से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को आपस में मिल-जुलकर काम करने और समन्वय स्थापित करने तथा इस रोग के बारे में लोगों में जागरुकता फैलाने और एयतियाती कदम उठाने की आवश्यकता है।
PunjabKesari
मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए दुनिया भर में जो कदम उठाये जा रहे हैं उससे भी सीखने और उसे अपनाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री ने लोगों से भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहने और एहतियात बरतने की सलाह दी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ईरान से भारतीयों को जल्द निकाला जाए और इस रोग के संदिग्ध मरीजों की जितना जल्द हो सके, जांच की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News