Uttarkashi Earthquakes: एक घंटे में तीन बार भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर निकलने को हुए मजबूर
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 11:44 AM (IST)
नेशनल डेस्क: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में आज सुबह एक घंटे के भीतर भूकंप के तीन झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप का पहला झटका सुबह 7:41 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 2.7 रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई। इसके बाद 8 बजे और फिर 8:41 बजे भूकंप के दो और झटके आए, जिनमें तीसरी बार की तीव्रता 3.5 रिक्टर स्केल पर मापी गई। भूकंप का केंद्र धरती के नीचे 5 किलोमीटर गहराई में था।
EQ of M: 3.5, On: 24/01/2025 08:19:28 IST, Lat: 30.85 N, Long: 78.60 E, Depth: 5 Km, Location: Uttarkashi, Uttarakhand.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) January 24, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/bo9exMOGKv
घरों के दरवाजे-खिड़कियों के हिलने से लोगों को झटकों का अहसास हुआ, जिससे वे घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।
उत्तरकाशी जिला भूकंप के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में आता है, जहां अलर्ट हमेशा जारी रहता है। भूकंप वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि छोटे झटके बड़े खतरे का संकेत हो सकते हैं। प्रशासन ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।