Rajasthan: फेमस दुकान के समोसे में निकला ब्लेड का टुकड़ा, शिकायत करने पर दुकानदार ने भगाया
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 02:28 PM (IST)
नेशनल डेस्क: राजस्थान के टोंक जिले के निवाई कस्बे में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक प्रतिष्ठित जैन नमकीन भंडार से समोसा खरीदने वाले ग्राहक को अपने समोसे में शेविंग ब्लेड का टुकड़ा मिला। यह घटना होमगार्ड जवान रमेश वर्मा के साथ घटी।
यह भी पढें:
एंड्रॉयड फोन क्यों लेना जब iPhone का ये मॉडल हो गया सस्ता, 20,000 रुपए में खरीदने का मौका
प्रिंसिपल ने 10वीं की छात्राओं की उतरवाई शर्ट... ब्लेजर में भेजा घर
Kerala: 62 लोगों ने नाबालिग लड़की से किया बलात्कार
दुकानदार ने उसे दुकान से भगा दिया
रविवार को रमेश वर्मा ने जब घर पहुंचकर समोसा खाया और उसे काटा, तो उसमें एक शेविंग ब्लेड का टुकड़ा मिला। रमेश वर्मा इस लापरवाही को देखकर चौंक गए। उन्होंने जब दुकानदार से इसकी शिकायत की, तो दुकानदार ने उनकी बात को नजरअंदाज किया और उन्हें भगा दिया। इसके बाद, रमेश वर्मा ने पुलिस थाने में जाकर दुकानदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
खाद्य अधिकारी ने लिए सैंपल
रमेश ने इस मामले की जानकारी जिला खाद्य अधिकारी को भी दी और उचित कार्रवाई की मांग की। इसके बाद, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर अपनी टीम के साथ जैन नमकीन भंडार पहुंचे। वहां समोसे और चटनी के सैंपल लिए गए और दुकान में गंदगी पाए जाने पर नोटिस जारी करने की चेतावनी दी गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस मामले में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है। निवाई थाना के एसएचओ हरिराम वर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। रमेश वर्मा ने बताया कि जब उन्हें शेविंग ब्लेड मिला, तो दुकानदार ने उन्हें ठीक से सुनने और मदद करने के बजाय उन्हें बाहर निकाल दिया। यह घटना उन सभी के लिए चेतावनी है जो सर्दियों में गर्मा-गर्म समोसा खाना पसंद करते हैं।