मुस्लिम शख्स ने की हिंदू लड़की से शादी, लड़की वालों ने मुसलमानों के तीन घरों में लगाई आग

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 06:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के पूर्णिया जिले के दूधी भिट्टा गांव में एक प्रेम कहानी ने हिंसा का रूप ले लिया। जब एक मुस्लिम युवक ने एक हिंदू लड़की से शादी की, तो लड़की के परिवार ने गुस्से में आकर युवक के परिवार के तीन घरों में आग लगा दी। इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया और प्रशासन को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लगाने की मजबूरी बना दी।


क्या है पूरा मामला?
दूधी भिट्टा निवासी मोहम्मद मोजिम अंसारी और बरदेला की एक युवती की मुलाकात लगभग एक साल पहले धमदाहा बाजार में हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई, लेकिन उनके समुदायों के बीच धर्म आधारित मतभेद थे। युवती के परिवार ने इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया। 31 दिसंबर को, मोजिम और वह युवती अपने-अपने परिवारों को छोड़कर भाग गए। युवती के परिवार ने मोजिम पर अपहरण का आरोप लगाया और धमदाहा थाने में मामला दर्ज करवा दिया। पुलिस ने 7 जनवरी को दोनों को ढूंढकर बरामद किया और अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें वयस्क मानते हुए साथ रहने की अनुमति दे दी।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम दंपति ने अपनाया हिंदू धर्म, मकान मालिक ने दी जान से मारने की धमकी


लड़की के परिवार का फूटा गुस्सा
अदालत के फैसले के एक हफ्ते बाद, लड़की के परिवार और उनके समर्थकों ने मोजिम अंसारी के परिवार पर हमला बोल दिया। लगभग 100 अज्ञात हमलावरों ने शराफ़त अंसारी, सैयद अंसारी और हामिद अंसारी के घरों पर धावा बोल दिया। उन्होंने घरों में तोड़फोड़ की, सामान जलाया और तीन घरों को आग के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें: हिंदू लड़की से शादी करने के लिए मुस्लिम शख्स बना 'हिंदू', बना लिए फर्जी दस्तावेज


लड़के के परिवार वालो ने लगाए गंभीर आरोप
मोजिम की मां मोबिना बीबी ने आरोप लगाया कि यह हमला लड़की के परिवार द्वारा करवाया गया है। उनके अनुसार, हमलावरों का मुख्य उद्देश्य उनके परिवार को तंग करना और उनका नुकसान करना था। पुलिस को घटना की सूचना मिलने के बाद धमदाहा, रूपौली, मीरगंज और भवानीपुर थानों की पुलिस टीमें मौके पर पहुंची। इसके साथ ही दो दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए तैनात किया गया।
घटना के बाद, तीन घर और उसमें रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस ने पुष्टि की कि इस मामले में संबंधित परिवारों की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। धमदाहा थाने के एसएचओ सरोज कुमार ने कहा कि इस संबंध में FIR दर्ज किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद, गांव में स्थिति को काबू में करने के लिए चार थानों की पुलिस को तैनात किया गया और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News