"मोनालिसा की खूबसूरती बनी सिरदर्द, Kumbh Mela छोड़ने को मजबूर हुई वायरल गर्ल"

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 03:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेला इन दिनों चर्चा में है जहां लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर इस मेले से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। हाल ही में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली एक लड़की का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

इस लड़की का नाम मोनालिसा है और वह मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है। मोनालिसा की खूबसूरत आंखों के कारण वह सोशल मीडिया पर छा गई हैं। वायरल होने के बाद लोग उन्हें खोजने के लिए कुंभ मेला पहुंचने लगे।

 

 

 

मोनालिसा को कुंभ मेला में माला बेचते हुए देखा गया था। उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया जिसके बाद वीडियो को 15 मिलियन से अधिक व्यूज मिले। इसके बाद मोनालिसा की सुंदरता के कारण लोग उनके पास सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए आने लगे।

यह स्थिति मोनालिसा के लिए परेशानी का कारण बन गई क्योंकि वह अपना काम ठीक से नहीं कर पा रही थी। लोगों की भीड़ के कारण वह मास्क और काला चश्मा पहनकर बाहर निकलने लगी ताकि लोग उन्हें पहचान न सकें लेकिन लोग फिर भी उनका पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में Kashmiri Students ने अटल इनोवेशन मिशन में बिखेरा जलवा

 

 

इस परेशानी से तंग आकर मोनालिसा ने कुंभ मेला छोड़ दिया और अपने परिवार के पास झूसी इलाके में आ गईं। मोनालिसा का परिवार एक झुग्गी-झोपड़ी में रहता है। उनके पिता ने उन्हें घर वापस भेजा है जबकि उनकी दो बहनें अब भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi