जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से मादक पदार्थ के तीन तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2022 - 04:01 PM (IST)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले से मादक पदार्थ के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 ग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार पहली घटना में पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार दो युवकों युनूस और फैयाज अहमद को रोका और उनके कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की।
पुलिस ने बताया कि दूसरी घटना में टिकरी से एक स्कूटर सवार मोहन लाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सात ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।