हरिद्वार गंगा स्नान जा रहे 3 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, 7 अन्य घायल

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 06:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के नकुड़ कस्बे के पास शुक्रवार देर रात एक दुखद सड़क हादसा हुआ। हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए जा रहे कलवेहड़ी गांव के 10 श्रद्धालु इको वैन से यात्रा कर रहे थे। अचानक उनकी वैन की टक्कर एक ट्रॉली से हो गई। इस हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मृतकों की पहचान कलवेहड़ी गांव निवासी मोतीराम (60 वर्ष), पृथ्वी (52 वर्ष) और हरिंद्र उर्फ रिंकू (35 वर्ष) के रूप में हुई है। घायलों में धन सिंह, सुभाष, सिंहराम, सुनील, बृजपाल गिरवर, रामचंद और सुनहरा शामिल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मोतीराम मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। पृथ्वी करनाल में मिट्टी के बर्तन बेचकर अपना गुजारा चलाते थे। हरिंद्र उर्फ रिंकू एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और अपने परिवार का सहारा था। तीनों मृतक शादीशुदा थे और गांव के सामाजिक व धार्मिक कार्यों में सक्रिय थे।

पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। परिजन शनिवार को सहारनपुर पहुंचेंगे और जल्द ही शवों को गांव लाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा, जिसकी संभावना रविवार को है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News