VIDEO: हरिद्वार की पवित्र गंगा में दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां विसर्जित, सनी-बॉबी ने निभाई अंतिम विदाई की रस्म
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 02:50 PM (IST)
नेशनल डेस्क: भारतीय सिनेमा के अमर कलाकार धर्मेंद्र को उनके परिवार ने बुधवार सुबह हरिद्वार की पवित्र गंगा में अंतिम विदाई दी। सुबह की नैसर्गिक शांति के बीच सनी देओल और बॉबी देओल अपने पिता की अस्थियां लेकर घाट पर पहुंचे, जहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर उन्हें गंगा की धारा में समर्पित किया गया।
इस पूरे क्षण को परिवार ने पूरी तरह निजी रखा। न मीडिया को बुलाया गया और न ही कोई औपचारिकता की गई। बेहद सीमित लोगों की उपस्थिति में रीतियों का पालन किया गया, ताकि परिवार शांति से अपने प्रिय सदस्य को अंतिम प्रणाम कर सके।
उत्तराखंड: हरिद्वार में बॉलीवुड के लेजेंडरी अभिनेता धर्मेंद्र की अस्थियां पहुंचने पर शहर में भावुक माहौल बन गया। देओल परिवार ने पीलीभीत हाउस के घाट पर विधि विधान से अस्थि विसर्जन किया, जिसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी। कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के… pic.twitter.com/VEB3hq9j6U
— IANS Hindi (@IANSKhabar) December 3, 2025
सूत्रों के मुताबिक श्रवणनाथ नगर स्थित एक होटल के पीछे बने शांत घाट पर सुबह करीब सात बजे पंडितों ने कर्मकांड संपन्न कराया। रस्में पूरी होने के बाद देओल परिवार बिना किसी प्रकार की हलचल किए घाट से सीधे जौलीग्रांट एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गया। पूरी मूवमेंट सुरक्षा और गोपनीयता के साये में हुई।
24 नवंबर को 89 वर्ष की आयु में मुंबई में धर्मेंद्र के निधन के बाद से फिल्म जगत और उनके चाहने वालों में गहरा शोक है। सनी और बॉबी अपने पिता की सभी अंतिम रीति-रिवाजों को पूरी श्रद्धा के साथ निभा रहे हैं। हरिद्वार का यह क्षण परिवार के लिए बेहद भावनात्मक रहा, जहाँ उन्होंने हिंदी सिनेमा की एक विरासत को अंतिम विदाई दी।
