केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का दावा- भाजपा के 3 कार्यकर्ताओं, चालक को पीट-पीटकर मार डाला

punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 06:24 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के काफिले की कथित गाड़ी से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुए हादसे पर बवाल हो गया है। मिश्रा ने दावा किया कि उत्तेजित किसानों ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं तथा वाहन चालक को पीट-पीट कर मार डाला। इस पूरे मामले को लेकर मिश्रा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ‘किसानों के प्रदर्शन में शामिल कुछ तत्वों' ने भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं, एक चालक को पीट-पीट कर मार डाला है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में घटनास्थल के पास मेरा बेटा मौजूद नहीं था, इसके वीडियो साक्ष्य हैं। 

गृह राज्यमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की कार पर पथराव किया गया जिससे वाहन पलट गया जिसमें दो लोगों की इसमें दबकर मौत हो गई, इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। विपक्ष का आरोप यह भी है कि मिश्रा के हाल में दिए गए विवादित बयान ने लखीमपुर में आग भड़काई। उन्होंने कथित रूप से किसानों से कहा था कि ‘सुधर जाओ नहीं तो सुधार देंगे।' गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के वाहन की चपेट में आकर कृषि कानून का विरोध कर रहे चार किसानों की मौत हो गई थी जिसके बाद आक्रोशित भीड़ ने चालक की पीट पीट कर हत्या कर दी और वाहनों को आग लगा दी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News