Cyber Fraud पर सरकार की बड़ी कार्रवाई: हजारों WhatsApp अकाउंट और SIM Card किए गए ब्लॉक

punjabkesari.in Friday, Mar 14, 2025 - 03:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क। भारत में साइबर फ्रॉड के मामलों को रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में बताया कि साइबर अपराध पर नजर रखने वाली एजेंसी I4C (साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर) ने डिजिटल धोखाधड़ी में शामिल 3962 से ज्यादा स्काइप आईडी, सैकड़ों सिम कार्ड और 83,668 वॉट्सऐप अकाउंट्सको ब्लॉक कर दिया है।

कैसे करते थे धोखाधड़ी?

गृह राज्य मंत्री संजय बंदी कुमार ने बताया कि साइबर अपराधियों ने इन अकाउंट्स का इस्तेमाल ED (प्रवर्तन निदेशालय), CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) जैसी सरकारी एजेंसियों के अधिकारी बनकर लोगों को ठगने के लिए किया था। ये अपराधी फोन या मैसेज के जरिए लोगों को डराकर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे।

सैकड़ों सिम कार्ड और IMEI नंबर भी ब्लॉक

सरकार ने साइबर फ्रॉड रोकने के लिए सख्त कदम उठाते हुए 28 फरवरी 2025 तक:

➤ 7.81 लाख से ज्यादा सिम कार्ड ब्लॉक किए हैं।
➤ 2.08 लाख से ज्यादा IMEI नंबर बंद कर दिए गए हैं।

IMEI नंबर वह खास पहचान नंबर होता है, जिससे किसी मोबाइल फोन की पहचान की जाती है। अगर कोई फोन चोरी हो जाए या किसी अपराध में इस्तेमाल हो तो इसे ब्लॉक किया जा सकता है।

PunjabKesari

 

 

4386 करोड़ रुपये के नुकसान से बचाव

सरकार को मिली 13.36 लाख से ज्यादा शिकायतों के आधार पर समय पर कार्रवाई की गई जिससे 4386 करोड़ रुपये से ज्यादा के नुकसान को रोका जा सका।

इंटरनेशनल स्पूफ कॉल पर नजर

सरकार ने टेलिकॉम कंपनियों के साथ मिलकर इंटरनेशनल स्पूफ कॉल पर भी सख्त निगरानी शुरू कर दी है।

➤ क्या होती है स्पूफ कॉल? ऐसी कॉल्स जिनमें फोन की स्क्रीन पर भारतीय नंबर दिखाई देता है लेकिन असल में यह विदेश से की जाती है।
➤ सरकार ने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स (TSP) को निर्देश दिया है कि वे ऐसी कॉल्स को तुरंत ब्लॉक करें।

PunjabKesari

 

एक साल में 30 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की एक रिपोर्ट के अनुसार:

➤ साल 2023 में ही 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की साइबर धोखाधड़ी हुई।
➤ पिछले 10 सालों में बैंकों ने 65,017 साइबर फ्रॉड के मामलों की जानकारी दी।
➤ इन मामलों में कुल 4.69 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

सरकार कैसे रोक रही है साइबर फ्रॉड?

➤ साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (I4C) के जरिए अपराधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
➤ संदिग्ध मोबाइल नंबर और अकाउंट्स को तुरंत ब्लॉक किया जा रहा है।
➤ इंटरनेशनल स्पूफ कॉल की पहचान कर उसे बंद किया जा रहा है।
➤ लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

PunjabKesari

 

आप साइबर फ्रॉड से कैसे बच सकते हैं?

➤ अनजान नंबर या स्काइप आईडी से आए कॉल्स पर भरोसा न करें।
➤ किसी भी सरकारी एजेंसी का अधिकारी बनकर कोई पैसे मांगे तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
➤ अगर कोई आपके बैंक खाते या ओटीपी (OTP) की जानकारी मांगे तो उसे कभी शेयर न करें।
➤ अपने सोशल मीडिया और बैंकिंग ऐप्स के लिए मजबूत पासवर्ड रखें।

सरकार साइबर अपराधों पर कड़ा शिकंजा कस रही है लेकिन सावधानी बरतना भी जरूरी है ताकि आप ठगी का शिकार न हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News