इस साल अगस्त में 19 साल में सबसे कम हुई बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी

punjabkesari.in Friday, Sep 10, 2021 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार को बताया कि इस साल अगस्त में 19 साल में सबसे कम बारिश हुई। अगस्त में बारिश में 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, कमजोर मानसून के दो प्रमुख दौर देशभर में 9 से 16 अगस्त और 23 से 27 अगस्त के बीच सक्रिय रहे, जब भारत के उत्तर-पश्चिम, मध्य तथा आसपास के प्रायद्वीपीय और पश्चिमी तट पर कम बारिश दर्ज की गई। IMD ने कहा कि अगस्त 2021 में, पूरे देशभर में बारिश दीर्घावधि औसत (LPA) से कम से कम 24 प्रतिशत कम थी, जो 2002 से यानि पिछले 19 से सबसे कम रही।

 

विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून आधिकारिक तौर पर एक जून को आता है और 30 सितंबर तक सक्रिय रहता है। जून के महीने में 10 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई, लेकिन जुलाई और अगस्त दोनों में बारिश में क्रमशः सात और 24 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। विभाग के अनुसार, अगस्त में देश में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश हुई। IMD के चार मौसम विभाग संभागों में से मध्य भारत में 39 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। देश के इस हिस्से में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा का एक बड़ा क्षेत्र शामिल है। उत्तर-पश्चिम भारत, जिसमें उत्तरी भारतीय राज्य शामिल हैं, वहां 30 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News